जबलपुर। आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत का अगले कुछ दिनों में जबलपुर आगमन होने जा रहा है। दरअसल देश की सबसे बड़ी आर्टिलरी गन धनुष अगले कुछ दिनों में भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होने जा रही है। मौके पर गन कैरिज फैक्ट्री में फ्लैगिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- ‘गोपाल भार्गव कांग्रेस ज्वाइन करें, सम्मान के साथ
खास बात यह है कि आर्मी चीफ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिसके चलते गन कैरिज फैक्ट्री प्रशासन ने थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि फैक्ट्री सूत्रों के मुताबिक फ्लैगिंग सेरेमनी को लेकर अभी कोई तारीख सुनिश्चित नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें:उर्मिला मातोंडकर को उत्तर मुंबई से टिकट, बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है मुकाबला
दरअसल अब तक आर्मी हेड क्वार्टर से शेड्यूल हासिल नहीं हो पाया है। इसलिए जैसे ही सेना के हेड क्वार्टर से हरी झंडी मिलेगी, वैसे ही कार्यक्रम की तारीख एलान कर दिया जाएगा। इधर आर्मी चीफ के जबलपुर दौरे को लेकर अलग अलग तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।