इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा में गड़बड़ी, आउट ऑफ कोर्स प्रश्न पूछे जाने की दर्ज कराई गई शिकायत

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा में गड़बड़ी, आउट ऑफ कोर्स प्रश्न पूछे जाने की दर्ज कराई गई शिकायत

  •  
  • Publish Date - December 30, 2019 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

पेंड्रा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। बीएससी उद्यानकी प्रथम वर्ष के प्रश्न पत्र में आउट ऑफ कोर्स के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत छात्रों ने दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी के कारखाने पर चला बुलडोजर, नियमों के …

उद्यानिकी की परीक्षा में कृषि संकाय के प्रश्न पूछे गए हैं। राज्य के कई कॉलेजों के प्रिंसिपल और ऑब्जर्वर ने परीक्षा नियंत्रक को इस संबंध में जानकारी भेजी है।

ये भी पढ़ें- ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता ने दाय…

गौरेला के मेढुका कॉलेज में भी परीक्षार्थियों ने इस संबंध में आपत्ति जताई है। शिकायत के जवाब में परीक्षा नियंत्रक का बयान भी सामने आया है। जिसमें मुताबिक एक्सपर्ट को प्रश्न पत्र और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही गई है।