रायपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकरियों को निर्देशित किया। गुंडों पर लगाम लगाने, लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे और वारंट तामीली में तेजी लाने को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को पुलिस के सभी विभागों के अफसरों की बैठक ली। बैठक के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए IG और SP को निर्देश दिया कि अपने अपने जिलों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें । DGP ने वारंट तामीली ना होने पर भी नाराजगी जताई है । DGP अवस्थी ने अफसरों से दो टूक कहा है कि शिकायतें लंबित नहीं चाहिए, इस बात की जानकारी लें कि शिकायतें लंबित क्यों हैं।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एफआईआर लंबित नहीं रहनी चाहिए,मामले में या तो कोर्ट डायरी पहुंचाइए या केस का निपटारा कीजिए। डीजीपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि प्रकरण को लेकर न्यायालय में क्या हुआ, यदि विवेचना में दोषी था तो हमने अपील की या नही, इन बिंदुओं पर ठोस कार्यवाही होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- वायुसेना का पाकिस्तान पर तंज, कहा- ‘उसके पाले में जा के कहा हमने, हू तू तू, पढ़िए पूरी कविता
बता दें कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों विधान सभा में भी विपक्ष ने सरकार को घेरा था। वहीं पिछले दिनों मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में जिस तरह से दिनदहाड़े गोली चला कर लूट की गई उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यही वजह है कि गृहमंत्री और DGP अफसरों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं।