स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद ड्यूटी पर लौटे जूनियर डॉक्टर, मांग पूरी होने तक काली पट्टी लगाकर करेंगे काम

स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद ड्यूटी पर लौटे जूनियर डॉक्टर, मांग पूरी होने तक काली पट्टी लगाकर करेंगे काम

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर. 14 अप्रैल 2021। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के जूनियर डॉक्टरों ने आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। मंत्री सिंहदेव को जूनियर डॉक्टरों ने इस दौरान अपनी मांगो की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि इस समय हम कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस वक्त डॉक्टरों का स्थान भगवान के समान है। आप लोग अपनी सेवाएं जारी रखें। सरकार डॉक्टरों की कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने और उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने पहल करेगी।

ये भी पढ़ें: ‘प्रभु’ राम भरोसे कोरोना…आधी-अधूरी जानकारी वाले स्वास्थ्य मंत्रीजी के भरोसे है प्रदेश के करोड़ो…

स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद ड्यूटी पर लौट आए हैं, मांग पूरी होने तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर थे, 6 मांगो को लेकर 2 दिन से हड़ताल कर रहे थे, 1 मई तक मांगे पूरी करने अल्टीमेटम दिया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ लॉक…कोरोना रुकेगा क्या…क्या अबकी बार का लॉकडाउन संक्र…