कोरोना संकट के बीच राजधानी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग की सच हुई भविष्यवाणी

कोरोना संकट के बीच राजधानी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग की सच हुई भविष्यवाणी

  •  
  • Publish Date - May 5, 2020 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। कोरोना संकट के बीच राजधानी भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। भोपाल के कई इलाकों बारिश में हो रही है। इससे पहले कल 4 मई को मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के 4 संभाग और 13 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज 106 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 3000 के करीब …

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश की राजधानी सहित 4 संभाग और 13 जिलों बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

ये भी पढ़ें- शहर से बाहर जाने वालों की अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने इन तीन अधिक…

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग और रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, और इंदौर में बारिश के साथ ओला वृष्टि हो सकती है।