महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय का दावा, मुख्यमंत्री तो बीजेपी से ही होगा

महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय का दावा, मुख्यमंत्री तो बीजेपी से ही होगा

  •  
  • Publish Date - October 24, 2019 / 07:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। विधानसभा चुनावों में बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है । वहीं बीजेपी – शिवसेना में सीएम पद को लेकर अभी से रस्साकशी शुरु हो गई है। बीजेपी के तरफ बढ़ रहे रुझानों को लेकर महाराष्ट्र की बीजेपी प्रभारी सरोज पांडेय ने कहा कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा।

ये भी पढ़ें- लापता आरक्षक का नहीं मिला सुराग, पत्नी के जहर खाने के बाद लगाई थी वाटरफॉल में

पांडेय का यह बयान उस वक्त आया है, जब शिवसेना भी सीएम के लिए दावेदारी ठोक रही है। सरोज पांडेय के इस बयान से बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम के पद पर विवाद को हवा मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- यातायात कैसे सुधरे जब पुलिस बल ही स्वीकृत नहीं, आईजी ने प्रेस कांफ्रेस कर बयां की मजबूरी

ये पहला मौका नहीं है जब सरोज पांडेय ने ये बयान दिया हो, चुनाव तैयारियों को लेकर बुलाई बैठकों में भी वो इस मुद्दे को हवा देती रही हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/a3WgpE0zrro” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>