रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने मनपसंद ब्रेवरेज के मालिक अभिषेक सिंह को दमनदीव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दमनदीव से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। मैंगो जूस भेजने के नाम पर आरोपी ने करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
पढ़ें- Kim Kardashian third marriage breakup : किम कार्दशियां को सता रहा त…
मनपसंद ब्रेवरेज के मालिक अभिषेक सिंह के खिलाफ एचआर एजेंसीज के मैनेजर इंद्रपाल सिंघहुरा ने FIR दर्ज कराई थी।
पढ़ें- India became the 5th largest country in this case : मोदी सरकार ने ब…
आरोपी ने सवा दो करोड़ रुपए लेकर भी मैंगो जूस की सप्लाई नहीं की थी।