मंत्री अकबर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- जनता की समस्या का प्राथमिकता से करें निराकरण

मंत्री अकबर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- जनता की समस्या का प्राथमिकता से करें निराकरण

  •  
  • Publish Date - June 7, 2019 / 10:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनके कैबिनेट मंत्री एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले की विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

Read More: दलित की हत्या, विशेष अदालत ने 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

बैठक के दौरान मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजाना दूर-दराज से अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालयों तक पहुंचते हैं। उनके मन में शासन से कई अपेक्षाएं होती है। ऐसे रोजमर्रा के कार्यों का प्राथमिकता से निराकरण करें। जो काम नियमों में नहीं है, उसके संबंध में उन्हें स्पष्ट जानकारी देकर उनके मन की भ्राति दू करें। ताकि उन्हें बार-बार शासकीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। बैठक में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य सहित अन्य जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/4qzLAMgmj6A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>