बालको के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, इस खदान से कोल डिस्पैच को कराया बंद

बालको के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, इस खदान से कोल डिस्पैच को कराया बंद

  •  
  • Publish Date - September 17, 2019 / 02:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

कोरबा। नियमों को ताक ओर रख कोयला खनन कर रहे बालको प्रबंधन को कोरबा जिला प्रशासन ने तगड़ा झटका दिया है। खनिज विभाग ने बालको के खिलाफ कार्रवाई करते चोटिया कोल ब्लॉक से डिस्पैच को बंद करा दिया है।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का हाउसिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐला…

अधिकारियों के मुताबिक बालको पिछले दो साल से डीएमएफ की राशि जमा नहीं कर रहा था। साथ ही मासिक रिपोर्ट देने में भी बालको की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद खनिज विभाग ने कोल ब्लॉक पर कार्रवाई करते डिस्पैच पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें- लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें अपना काम

डिस्पैच पर रोक लगते ही बालको के हाथ पांव फूल गए हैं। पहले ही उत्पादन में कमी से जूझ रही बालको को संयंत्र के संचालन के लिए एसईसीएल के महंगे कोयले का सहारा लेना पड़ रहा था अब चोटियां खदान से कोयले के आवक रुकने से संयंत्र में कोयले का संकट पैदा हो सकता है। वही अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद कोल ट्रांसपोर्ट भी सकते में आ गए है।