मोदी बना रहे नया भारत, शिवराज ने महिला संगोष्ठी में पढ़े कसीदे

मोदी बना रहे नया भारत, शिवराज ने महिला संगोष्ठी में पढ़े कसीदे

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की महिला मोर्चा ने मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ की अलग अलग वर्ग की महिलाओं के लिए क्षेत्रीय बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया । संगोष्ठी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मौजूद रहे। शिवराज ने इस दौरान कहा कि, बीजेपी ने एक अभियान की शुरुआत की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं के चलते ही नए भारत का निर्माण हो रहा है।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता से कहा- ‘आपने एक गलती कर दी, अब आपको सुधारने का मौका’

शिवराज ने कहा कि, आतंकवाद के खात्मे से नए भारत की नींव रखी जा रही है । प्रधानमंत्री ने कह दिया कि हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं और यदि हमें किसी ने छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने वाला यह नया भारत है और सारी दुनिया आज देख रही है कि यह शक्तिशाली भारत है। संगोष्ठी के दौरान उन्होंने महिलाओं से अपने सुझाव देने को कहा, जिसे बीजेपी अपने संकल्प पत्र में शामिल करने की बात शिवराज ने संगोष्ठी में कही।