शहर के इन इलाकों में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए अभी

शहर के इन इलाकों में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए अभी

  •  
  • Publish Date - October 21, 2019 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। शहर के आधा दर्जन से भी ज्यादा इलाकों में कल शाम जलापूर्ति नहीं होगी। फिल्टर प्लांट के 80 एमएलडी जलसंयंत्र में अमृत मिषन योजना के अंतर्गत पम्प क्रमांक 5 के बटरफ्लाई वाल्व को 22 अक्टूबर को बदला जायेगा। काम पूरा होने के बाद बुधवार सुबह को पानी की आपूर्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें-38 बाल मजदूरों को छुड़ाया गया, चाइल्ड लाइन की सूचना पर पुलिस ने कराय…

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वाल्व बदलने का काम किया जाएगा। इस वजह से प्लांट बंद रहेगा। जिसके कारण शहर के डंगनिया, गंज, गुढियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, खमतराई एवं भनपुरी के जलागारों में 22 अक्टूबर की सुबह पेयजल सप्लाई के बाद शाम की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके बाद अगले दिन पावर पंपों से जलागारों में सप्लाई यथावत शुरू कर दी जायेगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8R3cx12xEys” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>