नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है। दिल्ली के जंतर मंतर में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन होगा। आम आदमी पार्टी ने इसको ‘तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ सत्याग्रह’ का नाम दिया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,प्रदर्शन में शामिल होंगे।साथ ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता कनिमोई, जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव का दावा, आयुष्मान भारत योजना से बेहतर होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम
जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज संसद भवन जाएंगी और शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। जंतर मंतर पर आप द्वारा आयोजित ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली को ममता बनर्जी संबोधित करेंगी। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी समेत दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस प्रदर्शन में शामिल होगी? हलांकि उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगी। लेकिन देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस से कौन नेता और किस स्तर का नेता जंतर मंतर पर आता है।