पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 16 दिनों में हुई भारी बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 16 दिनों में हुई भारी बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - June 22, 2020 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल । पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले 15 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 9.26 रु प्रति लीटर तो डीजल 9.51 रु प्रति लीटर महंगा हो गया है। रविवार को लगातार 15वें दिन पेट्रोल के दाम 36 पैसे और डीजल के 58 पैसे प्रति लीटर बढ़े। इससे पेट्रोल अब 86.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.78 रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें- किर्गिस्तान से 125 छात्रों की घर वापसी, वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ्लाइट के जरिए लाए गए

6 जून को राजधानी में पेट्रोल 77.56 रु. और डीजल 68.27 रु. प्रति लीटर था। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय 16 मार्च से लेकर 6 जून तक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए, लेकिन उसके बाद से लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कश्मीर में सेना ने 3 और आतंकियों को कराया जहन्नुम की सैर, मुठभेड़ म…

वहीं छत्तीसगढ़ में भी बीते 10 दिनों में 8 से 9 रु तक डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें अतिरिक्त कर लगाकर मूल्य वृद्धि कर रही हैं। लॉकडाउन के बाद खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को ईधन के दाम बढ़ाकर किसी तरह खजाने को भरने की कवायद सरकारें कर रहीं हैं।