PM मोदी बोले- भाजपा के पक्ष में दिया आपका एक वोट देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा

PM मोदी बोले- भाजपा के पक्ष में दिया आपका एक वोट देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2019 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भाठापारा: लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत सुनिश्चित करने राजनीतिक दलों के नेता लगातार देश के अलग-अलग​ हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार केा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के भाठापारा पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी परंपरा खुमरी भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय सहित सभी भाजपा नेता मौजूद रहे।

Read More: चुनाव आयोग के लगाए बैन का योगी आदित्यनाथ ने ये निकाला तोड़, जानिए क्या है माजरा

पीएम मोदी ने सबसे पहले जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी कहकर छत्तीसगढ़ की जनत का अभिवादन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल दल का चुनाव या सांसद चुनने का चुनाव नहीं है, ये देश का भविष्य चुनने का चुनाव है। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत दुश्मन के घर मे घुसकर मारता है। ये मोदी का कमाल नहीं, बल्कि आपके एक वोट का कमाल है। आपका एक वोट देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। आप लोगों का मेरे प्रति प्यार देखकर ये बौखला जाते हैं और मुझे गालियां देने लगते हैं। जो इनके परिवार को चुनौती देगा, उन्हें ये गाली देंगे। नामदार परिवार के लोग जमानत पर हैं और वे अपने जैसे लोगों को पसंद कर रहे हैं। जमानती नामदारों का खेल यहीं नहीं खत्म होता, ये लोग रक्षा सौदों में भी दलाली करने में लगे हुए हैं। तुगलक रोड चुनाव घोटाला भी इनका नया खेल है। रोड के एक घर से करोड़ों रुपए इधर उधर किए गए हैं।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/XhYILpfLcdY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Read More: भाजपा प्रत्याशी ने आजम खान को पागलखाने भेजने की दी सलाह, जानिए माजरा

मोदी ने सभा के दौरान कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कुपोषण के लिए भेजे गए पैसों का भी इन्होंने गबन किया है। कांग्रेस की रैली, होर्डिंग और पोस्टर में गरीब बच्चों और आदिवासी महिलाओं के आंसू बहते हुए दिखते हैं। कांग्रेस ने गरीब के मुंह से निवाला छीन लिया है। मैं भी चौकीदार हूँ, मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि इन्हें भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाऊंगा। हम गरीबों को घर गैस चूहा देंगे। इसके बाद उन्होंने लागों से संकल्प लिया, जिसके बाद सभा में मौजूद लोग कहने लगे भष्ट्राचारियो हो होशियार, घर घर में है चौकीदार, टूटेगी जाटपात की दीवार।

Read More: महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति

पीएम मोदी के संबोधन से पहले डॉ रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार नरेंद्र मोदी को देश की कमान संभालने की अपील की।