कोरिया: मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने फर्जी उड़नदस्ता बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 5 लोगों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी आरटीओ शहडोल का उड़नदस्ता बताकर वाहन चालकों को धमकाते और उनसे पैसे ऐंठते थे। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो खाकी वर्दी में थे। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगों की टीम छतीसगढ़ के सिद्धबाबा घाट में आने जाने वाले वाहनों के चालकों से फर्जी उड़नदस्ता बनकर पैसे वसूल रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी बोलेरो वाहन में सवार होकर अवैध वसूली कर रहे थे, आरोपियों ने अपनी टीम को आरटीओ शहडोल का उड़नदस्ता बताया था। इसी बीच मामले की जानकारी होने पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नाकेबंदी कर नागपुर इलाके में आरोपियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि दो लोग खाकी वर्दी में पकड़े गए हैं।