सीहोर। मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर अब बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सिहोर में रिसॉर्ट में ठहरे बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा,शिवराज सिंह चौहान समेत विधायक मौजूद।
Read More News: कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगाकर
इधर दिल्ली में भी मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर बैठक चल रही है। मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले में मंत्रियों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बैठक में शामिल होने तोमर के बंगले पहुंचे हुए है। खबर है कि कुछ देर बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन भी पहुंचेंगे।
Read More News: फ्लोर टेस्ट से पहले वित्त मंत्री का दावा, उपचुनाव में दर्ज करेंगे बड़ी जीत
वहीं कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट से बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। जहां वो मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर कई बड़े खुलासे करेंगे। मंत्री ने दावा किया है कि फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस बहुमत साबित करने में सफल होगी।
Read More News: मंत्री सज्जन सिंह ने ट्वीट कर कहा- आखिरी बॉल पर छह रन चाहिए