गौठान को ग्रामीण आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी, सीएम के गृह जिले से शुरुआत

गौठान को ग्रामीण आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी, सीएम के गृह जिले से शुरुआत

  •  
  • Publish Date - December 4, 2019 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। गौठान को ग्रामीण आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में बनाने के लिय गौठानो में आजीविका मूलक गतिविधयां संचालित करने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। सीएम के गृह जिले के पाटन से इसकी शुरुआत की जा रही है। ग्राम अमलीडीह और ढौर मे माडल गौठान का निर्माण के आजीविकामुलक गतिविधियां शुरू की जा रही है जिसका निरीक्षण करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू ने आज पाटन पहुंचकर इन केंद्रों का निरीक्षण किया, और कहा कि ग्रामीण सहभागिता से काम करे , इनके फीडबैक और नतीजे बेहतर होंगे

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता पंकजा मुंडे बोलीं- अपने ऊपर लगे आरोपों से व्यथित हूं, म…

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू ने बुधवार को पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह तथा ढौर स्थित मॉडल गौठान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मैंने अभी अमलीडीह और दौर में गौठान की व्यवस्था देखी। यहां पर मवेशियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। अगले कुछ दिनों में सभी स्वीकृत गौठान को फंक्शनल करने की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य करें। सभी गौठान की व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें।

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव: विपक्षी दलों पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस औ…

इस संबंध में किसी भी तरह से लापरवाही आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एवं बैठक में कलेक्टर अंकित आनंद एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आउट ऑफ बॉक्स आइडिया पर करें काम, अलग-अलग तरह की रोजगारमूलक गतिविधि सभी गौठान में शुरू कराए। साहू ने कहा कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट आदि के उत्पादन के साथ ही स्वसहायता समूहों के लिए अन्य गतिविधि भी आरम्भ करें। अमलीडीह गौठान के बारे में उन्होंने कहा कि यहां की डबरी का गहरीकरण कर मछलीपालन या बतख पालन कर सकते हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gYy6BgujCSU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>