राजधानी में आज से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, तय मानकों का पालन करना जरुरी

राजधानी में आज से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, तय मानकों का पालन करना जरुरी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर । लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए आज से दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है। रायपुर में दुकानें अब शाम 3 बजे की जगह 5 बजे तक खुली रहेंगी।

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,722 नए केस मिले, 134 ने तोड़ा .

रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, हालांकि दुकानों की रोटेशन पहले से तय मानकों के मुताबिक ही होगी। रायपुर कलेक्टर का कहना है कि यहां की आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे गति देने के मकसद से दुकानों और प्रतिष्ठानों के बंद होने के समय में एकरूपता लाई गई है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के करीब, बीते 24…

हालांकि सूची के अनुसार दुकानों और प्रतिष्ठानों के खुलने के दिन निर्धारित रहेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।