रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कम अटेंडेंस वाले छात्रों के रिजल्ट रोकने की तैयारी में है। विश्वविद्यालय सेमेस्टर एग्जाम दे रहे छात्रों की अटेंडेंस लिस्ट मंगा रहा है। जिन छात्रों की अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम होगी उन छात्रों के रिजल्ट रोक दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- फांसी से पहले निर्भया के दोषियों से पूछी गई आखिरी इच्छा, एक ने छोड़…
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से छात्रों की उपस्थिति का पता नहीं चल पता, जिसके चलते अब सभी कॉलेजों को छात्रों के अटेंडेंस के रिकॉर्ड भेजने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक, 6 महीने बढ़ा ओबीसी आयोग का कार्यकाल, द…
अटेंडेंस रिकॉर्ड से छात्रों की उपस्थिति को देखा जाएगा और जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम होगी औऱ उन्होंने एग्जाम दिया है तो ऐसे छात्रों के नतीजे रोके जाएंगे। बता दें के पी जी स्टूडेंट्स के सेमेस्टर एग्जाम 12 दिसंबर से शुरु हुए हैं जो 2 फरवरी तक चलेंगें।