नदी में नाव पलटी, 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, प्रशासन चला रहा सर्चिंग अभियान

नदी में नाव पलटी, 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, प्रशासन चला रहा सर्चिंग अभियान

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

खरगोन। बड़वाह स्थित नर्मदा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि नाव में सवार कई लोग नर्मदा के तेज बहाव में बह गए हैं। नाव में सवार 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं नाव में कुल कितने लोग थे सवार अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें- जांजगीर जिले में कोरोना वैक्सिनेशन का ड्राई रन, पहले चरण में 10 हजार

सभी श्रद्धालु नर्मदा नदी में चुनरी ओढ़ाने गए हुए थे। अचानक तेज धार में नौका पलटने से सभी लोग डूबने- उतराने लगे। घाट पर मौजूद गोताखोरों और यहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर डूब रहे लोगों को किसी तरह बचाया, हालांकि कुल कितने लोग नाव में सवार थे,इसकी सही-सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट, कौओं के बाद अब मुर्गियों में भी मिले लक्षण

बड़वाह थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर नदी में सर्चिंग कर रहे है। एसडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।