देपालपुर, मध्यप्रदेश। नवरात्रि में माता मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। देपालपुर स्थित सैकड़ों साल पुराने महिषासुर मर्दनी माता मंदिर से लोगों की गहरी आस्था है। मां महिषासुर मर्दनी के बारे में यहां कई किवदंतियां है। माता को संतान सुख देने वाली देवी भी कहा जाता है। ये भी किवदंतियां की मां का स्वरुप तीन बार बदलता है। सुबह बाल्य अवस्था, दोपहर मं युवा और रात्रि में वृद्धा अवस्था में मां का रूप बदल जाता है।
पढ़ें- फरार बिल्डर हरदीप खनूजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर आगामी आदेश तक रोक
हजारो वर्ष पुराने इस मंदिर को देपालपुर के राजा देवपाल ने बनवाया था। नवरात्रि के मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगता है। मंदिर से जुड़े माता के कई चमत्कार भी खास है। खासकर संतान सुख से वंचित सुनी गोद वाली महिलाएं माता के दरबार में मन्नत लेकर आती हैं और माता उनकी इच्छा पूर्ण करती हैं। वही रात्रि में यहां युवतियां माता के मंदिर पर पारम्परिक गरबा कर मां की आराधना करती है।
पढ़ें- इसरो वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, गे…
यहां महिलाएं गोबर से मंदिर के पीछे उलटे स्वास्तिक बनाकर मन्नत मांगती हे और जब मन्नत पूर्ण होती हे तो वे महिलाएं वापस माता के दरबार में हाजिरी लगाकर उन गोबर के उलटे बनाए हुए स्वास्तिक को सीधा करती हैं। विशेषकर यहां लोग अपने छोटे बच्चों को लाते हैं और मां महिषासुर मर्दनी के सामने मत्था टिकवाते हैं।
पढ़ें- अब खादी यूनिफार्म में दिखेगें केवीएस के बच्चे, महात्मा गांधी
पटवारियों का प्रदर्शन
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PwwhAHIgiJ8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>