अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ FB पर लिखे सीएम को अपशब्द, कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ FB पर लिखे सीएम को अपशब्द, कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

सागर । सोशल साइट फेसबुक पर सीएम को गाली देना एक युवक को भारी पड़ गया है। सीएम के समर्थन में कांग्रेसियो की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अघोषित बिजली कटौती से परेशान युवक सचिन तनेजा ने फेसबुक पर मध्यप्रदेश के सीएम के खिलाफ अपशब्द लिखे थे।

ये भी पढ़ें- औद्योगिक श्रमिकों को सरकार का तोहफा, रिटायरमेंटी की उम्र 58 से बढ़ाक…

आरोपी युवक ने सीएम पर भद्दी टिप्पणियां करते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ भी अपशब्द लिखे थे। कांग्रेसी नेताओं को जब इस पोस्ट की जानकारी लगी तो वो भड़क गए। कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी । कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने जब पतासाजी की तो जल्द ही युवक के बारे में सारी जानकारी मिल गई।

ये भी पढ़ें- शिव डहरिया की दो टूक, जनहित के कार्यों में गलती नहीं होगी बर्दाश्त,…

इसके बाद सागर की मकरोनिया थाना पुलिस ने फेसबुक आईडी ट्रेस कर कर आरोपी युवक सचिन तनेजा को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।