गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लेने वाले भूले शराबबंदी की कसम, विपक्ष ने किया वार तो नगर निगम ने शराबियों को बांटे मास्क

गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लेने वाले भूले शराबबंदी की कसम, विपक्ष ने किया वार तो नगर निगम ने शराबियों को बांटे मास्क

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर । शराब दुकानों और आहातों में रोज हजारों की भीड़ जुटने के बावजूद जिस तरह से राज्य सरकार ने शराब दुकानों में अब तक प्रतिबंध नहीं लगाया है , भारतीय जनता पार्टी इसको मुद्दा बनाकर सरकार पर कटाक्ष कर रही है । भाजपा के नेताओं का कहना है कि गंगाजल हाथ में रहकर जनता से शराब दुकान बंद करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार कुछ दिनों के लिए भी शराब दुकान बंद करने को तैयार नहीं है ।

ये भी पढ़ें- बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, वकील ने कहा ‘बागी विधायक भोपाल आ…

इससे ये साबित होता है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितनी गंभीर है । इतना ही नहीं नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने बार खुलने का समय भी बढ़ा दिया पहले बार को रात 10 बजे तक ही खुलने का आदेश था । अब थ्री स्टार तक के होटलों के बार रात 11 बजे तक और थ्री स्टार से ऊपर के होटलों के बार रात 12 बजे तक खुले रह सकते हैं । इसके अलावा हाईवे से 500 मीटर की दूरी का प्रतिबंध भी हटा दिया गया है । इस पर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि आबकारी विभाग के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है तो कुछ सोचसमझ किया गया होगा।

ये भी पढ़ें- सांई बाबा के भक्तों के लिए बुरी खबर, कोरोना वायरस के चलते शिर्डी मं…

वहीं इन सबके बीच रायपुर में नगर निगम कर्मचारियों ने शराब दुकान पर पहुंकर शराब खरीदने पहुंचे लोगों को मास्क बांटे हैं।