Publish Date - May 27, 2021 / 12:16 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST
भोपाल। ट्रेन के परिचालन में यास तूफान का असर देखा गया है। बंगाल में यास तूफान का व्यापक असर होने के बाद हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है।
ताउते के बाद अब यास चक्रवात का बड़ा असर रेलवे पर पड़ा है। इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दोनों दिशाओं की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। जो अलग-अलग दिनों में 24 मई से 30 मई तक रद्द की गईं थी।
दरअसल, ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात याद की चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण रेलवे ने आपदा प्रबंधन व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जो 24 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी।