पैरावट में आग लगने से दो मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में आग लगाने की आशंका

पैरावट में आग लगने से दो मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में आग लगाने की आशंका

पैरावट में आग लगने से दो मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में आग लगाने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: January 30, 2020 8:25 am IST

जगदलपुर । भानपुरी टिकन पाल गांव में गांव के किसान मनीराम के आंगन में रखे पैरावट में अचानक आग लगने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई । मनीराम ने अपने घर के आंगन में धान का पैरावट जमा कर रखा था और इसी बीच परिवार के दो बच्चे जिनकी उम्र 5 और 3 साल थी यहां खेल रहे थे ।

ये भी पढ़ें- फरवरी में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब बंद रहेंगे बैंक… देखिए

इस बात की आशंका है कि बच्चों ने ही खेल खेल में पैरावट आग लगा दी और वह खुद निकल कर बाहर नहीं आ पाए, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई दोनों चचेरे भाई हैं ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : पालम में रोचक हो सकता है मुकाबला, बीज…

पैरावट की आग में बुरी तरह से जलने के बाद परिवार के लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका


लेखक के बारे में