रायपुर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद

रायपुर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर । राजधानी की पुलिस ने हथियारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नीरज सोनकर और अमित शर्मा नाम के दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-प्रदेश के इस शहर से स्पेशल ट्रेनों की तरह शुरू होंगी 4 और ट्रेनें, 4 और 5

आरोपी नीरज सोनकर और अमित शर्मा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । बता दें कि नीरज सोनकर के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से हथियार की खरीदी बिक्री को लेकर जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध

बता दें कि बीते कुछ समय से राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातों में इजाफा हुआ है। बीते दिनों बदमाशों ने कई हत्याएं भी की हैं। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए रायपुर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है।