केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस व नेशनल एक्सपो का करेंगे शुभारंभ, कल पहुंचेगे भोपाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस व नेशनल एक्सपो का करेंगे शुभारंभ, कल पहुंचेगे भोपाल

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल: प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर राजधानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज करेंगे। राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो 15 से 17 मार्च आयोजित किया जाएगा। वहीं, 17 मार्च को इस आयोजन के समापन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे।

Read More: माता मावली मेला का समापन, लोककला-संस्कृति को आगे बढ़ाने में सरकार की अहम भूमिका : मंत्री कवासी लखमा

मिल जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी में देश भर के 150 विश्वविद्यालयों के किए गए नवाचारों के बारे में प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं 15 से 17 मार्च तक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो सार्थक एजुविजन- 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के उत्कृष्ट संस्थानों से फैकल्टीज, 150 विश्वविद्यालयों के कुलपति और विशेषज्ञ शामिल होकर भारत के केंद्रित शिक्षा व्यवस्था के लिए मंथन करेंगे। इस मंथन में देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की जाएगी।

Read More: बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी! यहां एक अप्रैल से कम हो जाएंगे चिल्ड बीयर के दाम