फर्जी मतदान का वीडियो वायरल, पीठासीन अधिकारी ने मानी गलती, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए थे आरोप

फर्जी मतदान का वीडियो वायरल, पीठासीन अधिकारी ने मानी गलती, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए थे आरोप

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भिंड। मेहगांव विधानसभा के एक मतदान केंद्र में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। आरोपों के मुताबिक अकलोनी के इंद्रा नगर में फर्जी वोट डाले गए थे। फर्जी वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ सरकार सख्त, कड़ा कानून बनाने की तैयारी, कांग्रेस …

वोट डालने आ रहे मतदाताओं की उंगली में स्याही नहीं लगाई जा रही थी। इस घटना के सामने आने के बाद पीठासीन अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले युवक से माफी मांगकर अपनी गलती स्वीकारी है।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देगी इस प्रदेश की सरकार, 15 लाख कर्मच…

वहीं वीडियो बनाने वाले युवक ने पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई । बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भी इस विधानसभा में फर्जी मतदान के आरोप लगाए हैं।  यहां 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।