महात्मा गांधी की जयंती पर राजधानी में पैदल यात्रा, सीएम कमलनाथ-भूपेश बघेल ने बापू के आदर्शो का किया स्मरण

महात्मा गांधी की जयंती पर राजधानी में पैदल यात्रा, सीएम कमलनाथ-भूपेश बघेल ने बापू के आदर्शो का किया स्मरण

  •  
  • Publish Date - October 2, 2019 / 03:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है। भोपाल में रोशनपुरा चौराहे से मिंटो हॉल तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया है। जिसमें सीएम कमलनाथ शामिल हैं। मिंटो हॉल पहुंकर सीएम कमलनाथ ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

ये भी पढ़ें- गांधी जयंती : पीएम मोदी ने राजघाट पर दी बापू को श्रध्दांजलि, सोनिया गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं

महात्मा गांधी की जयंती पर दौड़ के इस आयोजन में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राजधानी की सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा। धावकों ने सड़क पर पड़ा कचरा और प्लास्टिक उठाया। SDRF के जवान भी हुए दौड़ में शामिल।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बापू की स्मृतियों का अनमोल खजाना, आज भी शान से फहराया जाता है

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है। रायपुर के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए । छत्तीसगढ़ में गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।