मॉर्निंग वॉक करने आए युवक ने मरीन ड्राइव तालाब में कूदकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

मॉर्निंग वॉक करने आए युवक ने मरीन ड्राइव तालाब में कूदकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 02:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर। राजधानी के मरीन ड्राइव तालाब में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक मॉर्निंग वॉक के लिए आया था। वहीं तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More News: कल से फिर शुरू होगी मेमू स्पेशल-यात्री स्पेशल ट्रेन, अनलॉक के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की तेलीबांधा गली नंबर 6 निवासी सुरेश नत्थानी के रूप में की गई है। वहीं मौके से युवक की स्कूटी भी बरामद की गई है। संदेह है कि, सुरेश ने मॉर्निंग वॉक करने के दौरान तालाब में कूदकर अपनी जान दी होगी।

Read More News: KTU की क्लर्क हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, KYC अपडेट करने के नाम पर लगाया 2 लाख 40 हजार रुपए का चूना

घटना के संबंध में तेलीबांधा थाना पुलिस के मुताबिक मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ माह पहले ही युवक ने इसी तरह से आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन तब आसपास के लोगों ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचाई थी। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है और साथ ही मृतक के परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Read More News: कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 8 घायल, कुछ लोग अभी फंसे हैं कार में

शीर्ष 5 समाचार