6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, उत्तराखंड चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने खेला दांव

1 lakh unemployed will get government jobs in 6 months, Arvind Kejriwal played bets for Uttarakhand elections

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्लीः आगामी दिनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में इन राज्यों को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां जुट गई है। उत्तराखंड भी इन्हीं चुनावी राज्यों में शामिल है। इस राज्य के लिए आम आदमी ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा।

read more : 27 सितंबर को भारत बंद को नक्सलियों ने दिया समर्थन, प्रेस नोट जारी कर कही ये बात

केजरीवाल ने कहा है कि हमारी सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोज़गार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।

 

read more : राजस्थान पहुंची पंजाब की आंच! सीएम के ओएसडी ने दिया इस्तीफा, गहलोत ने अमरिंदर से लगाई गुहार

उन्होने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ़ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे।