अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के लिए ऋषिकेश नगर निगम को 10 हेक्टेयर भूमि

अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के लिए ऋषिकेश नगर निगम को 10 हेक्टेयर भूमि

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

ऋषिकेश, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने ऋषिकेश में अपशिष्ट प्रबंधन व निस्तारण संयंत्र स्थापित करने के लिए नगर निगम को 10 हेक्टेयर वन भूमि देने की खातिर सैद्धांतिक सहमति दे दी है ।

ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई ने यहाँ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस भूमि पर अपशिष्ट निस्तारण के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

अनीता ने बताया कि देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी ने ऋषिकेश रेंज की लालपानी बीट में आवंटित इस 10 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष करीब 1.19 करोड रूपये जमा कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश शहर के बीचोंबीच स्थित ‘ट्रेंचिंग ग्राउंड’ में पड़े कूडे के प्रबंधन के लिए कुंभ मेले के बजट से नौ करोड़ रुपये की मांग की गई है।

भाषा सं दीप्ति अविनाश

अविनाश