लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

लेह, 30 नवंबर (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,540 हो गई। इनमें से 20,076 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 250 रह गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लेह में एक रोगी की मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 214 हो गई। इनमें से लेह में 156 जबकि कारगिल में 58 रोगियों की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि सभी 12 नए मामले लेह से सामने आए। लेह में एक अस्पातल से 29 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप