फिर लौटा निपाह वायरस, 12 साल के बच्चे की मौत

केरल में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस के कारण मौत Nipah virus returned again, 12 year old child died

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Nipah Virus Cases 2021

कोझिकोड, 5 सितंबर (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण से पीड़ित 12 वर्षीय लड़के की यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई है।

पढ़ें- पंजशीर के ‘शेरों’ ने ढेर कर दिए 700 तालिबानी, 600 को किया कैद

पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई।

पढ़ें- खुदाई के दौरान मिल गया खजाना, 1500 साल पुराना सोने का सिक्का मिला

मंत्री ने मीडिया को बताया, ‘‘दुर्भाग्य से लड़के की सुबह पांच बजे मौत हो गई। बच्चे की हालत कल रात को बेहद नाजुक थी। हमने कल रात को कई दल बनाए थे और उन्होंने बच्चे के संपर्क में आए लोगों को खोजना शुरू कर दिया है। बच्चे के संपर्क में आए लोगों को पृथक करने के लिए कदम उठाए गए हैं।’’

पढ़ें- पूर्व सीएम ने 86 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी के पेपर में लाए इतने नंबर

दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला केरल के कोझिकोड में 19 मई 2018 को सामने आया था। एक जून 2018 तक इस संक्रमण के 18 मामले सामने आए थे तथा 17 लोगों की मौत हो गई थी।