लद्दाख में कोविड के 134 नये मामले, एक मरीज की मौत

लद्दाख में कोविड के 134 नये मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

लेह, 20 मई (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 16,918 हो गए हैं जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 171 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 127 लोगों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 15,158 हो गई।

उन्होंने बताया कि 134 नये मामलों में से 124 मामले लेह से और 10 मामले कारगिल से सामने आए।

कारगिल में एक मरीज की कोविड से मौत होने के बाद लद्दाख में मृतक संख्या 171 हो गई है। इनमें 123 मौत लेह में और 48 मौत कारगिल में हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रोग से ठीक होने वाले मरीजों में से 96 लेह से और 31 कारगिल से हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,589 हो गई है जिसमें 1,328 मरीज लेह जिले में और 261 कारगिल जिले में हैं।

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा