उपमुख्यमंत्री सहित 15 अधिकारी फंसे सीबीआई के शिकंजे में, सिसोदिया को बताया मुख्य आरोपी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2022 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house : नई दिल्ली- एक्साइज घोटाले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। सुबह से रात होने को आई, अभी तक सीबीआई उनके घर पर छीनबीन कर रही हैं। वहीं उनके अलावा एक सरकारी अधिकारी को भी सीबीआई ने अपना निशाना बनाया हैं। वहीं जांच में एक्साइज ड्यूटी से संबंधित कुछ गोपनीय कागजात मिले हैं। सीबीआई के अनुसार यह सभी कागजात किसी सरकारी अधिकारी पर नहीं होने चाहिए। हालाकी अभी भी सीबीआई की जांच जारी हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री के करीबी की बढ़ी मुश्किलें, ब्राह्मण समाज को लेकर ये क्या कह गए नेता जी… 

शराब घोटाले में मिले है कागजात

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house : वहीं आपको बता दें कि प्रातःकाल से ही उपमुख्यमंत्री के निवास पर छापेमार कार्यवाही जारी हैं। कई घंटों से इस कार्यवाही में सीबीआई ने कुछ कागजात अपने कब्जे में लिए हैं। जैसे कागजात सिसोदिया के निवास से प्राप्त हुए हैं, वैसे ही कागजात दूसरे अधिकारी के निवास से सभी मिले हैं। सीबीआई की अभी तक जांच जारी होने का कारण यह माना जा रहा है कि कुछ बडा हाथ लगने की गुंजाइश बताई जा रही हैं।

read more : जन्माष्टमी के दिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने बंधवाई राखी, इस कार्यक्रम में लिया भाग 

मुख्य निशाना सिसोदिया?

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house : उपमुख्यमंत्री के निवास के अलावा उनके वाहनों को भी जांच में लिया हैं। वहीं सीबीआई की टीम को उम्मीद है कि उपमख्यमंत्री के वाहनों से भी कुछ महत्वपूर्ण कागजात मिल सकते हैं। इस पूरे मामले में सीबीआई ने जो शिकायत दर्ज की है उसमें मुख्य आरोपी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को बनाया हैं। इस कार्यवाही में कुल 15 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसमें से सिसोदिया को मुख्य केन्द्र बिन्दू बनाया गया हैं। सिसोदिया के निवास पर जांच करने का उद्देश्य यह है कि उन पर नई एक्साइज ड्यूटी में हेराफेरी करने का आरोप हैं।

read more : गर्दा उड़ाने आ रहे हैं सलमान, ‘भाईजान’ का ये लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान… 

 

सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house : आबकारी नीति और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री भी होने वाली हैं। ईडी मुख्यालय द्वारा सीबीआई को खत लिखा गया हैं। ईडी जल्द ही सीबीआई द्वारा दर्ज इस केस को अपने हाथों में ले सकती है। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी समेत अन्य दस्तावेजों की कॉपी मांगी है।
read more : इस मशहूर कलाकार के नाम पर अवैध वसूली, फर्जी आईडी बनाकर युवतियों से मांग रहे पैसे, पुलिस ने शुरू की जांच 

सीबीआई की एफआईआर में ये हैं आरोपी

 

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house :दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, फर्म महादेव लिकर्स, महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अर्जुन पांडे व अज्ञात।

 

read more : प्रदेश में 2 साल के बाद धूमधाम से मनाया जा रहा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता 

मुख्यमंत्री ने बचाव में लिया विज्ञापन का सहारा

Raid at Delhi Deputy Chief Minister’s house : सीबीआई की कार्यवाही अभी भी जारी है, और इसी कार्यवाही के बीच एक विज्ञापन पर वबाल मच गया है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित हुआ था। उस पर अन्तर्राष्ट्रीय अखबार के पहले पेज पर दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति की जमकर तारिफ की गई थी। बीजेपी के मुताबिक आम आदमी पार्टी पैसा देकर अपनी तारिफ खुद करवाती है ऐसा कहा गया है। लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि इस प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं छापा गया था। बल्कि वह ग्राउंड रिर्पोटिंग के आधार पर तैयार की गई एक खबर थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें