16 TMC पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा, कहा- ममता से नाराजगी नहीं, लेकिन भाजपा की जीत से प्रभावित

16 TMC पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा, कहा- ममता से नाराजगी नहीं, लेकिन भाजपा की जीत से प्रभावित

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी को तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय सहित कांचरापाड़ा नगर पालिका के 16 टीएमसी पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के समय ही नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया था कि टीएमसी के 40 कार्यकर्ता मेरे संपर्क में हैं और चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

Read More: Watch Video: कांग्रेस को नहीं मिले IPS, IAS सहित सीनियर अधिकारियों के भी वोट! बूथ वाइस आंकड़े

गौरतलब है कि टीएमसी के कई कार्यकर्ता लंबे समय से भाजपा से संपर्क साध रहे हैं और वे पार्टी में प्रवेश की मंशा भी जाहीर कर रहे हैं। कई टीएमसी पार्षद तो दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं और बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं।

टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने बताया कि 20 पार्षद दिल्ली में हैं और वे कभी भी भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं। रूबी का कहना है कि हम ममताजी से नाराज नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से हम प्रभावित हैं और भाजपा में प्रवेश करना चाहते हैं। यहां लोगों ने भी बीजेपी को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी उनके लिए काम कर रही है।