नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी दिल्ली के इलाकों में सरेराह होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए एक व्यापक अभियान में 16 वांछित लुटेरों, झपटमारों और ऑटो-चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के वाहन, मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और हथियार भी बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समन्वित अभियान के परिणामस्वरूप नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में दर्ज डकैती के दो मामले, झपटमारी के आठ मामले, मोटर वाहन चोरी के सात मामले, हत्या के प्रयास का एक मामला और शस्त्र अधिनियम का एक मामला सुलझा लिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चोरी के दो ट्रक, सात दोपहिया वाहन, एक कार, 11 मोबाइल फोन, सोने की तीन वस्तुएं, दो चाकू और दस्तावेज भी बरामद वस्तुओं में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 100 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल कई आदतन अपराधियों को पकड़ा गया।
तीन जनवरी को मेट्रो विहार में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज लूटने के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में 20 वर्षीय एक युवक भी शामिल है जो छह आपराधिक मामलों में शामिल था।
चार जनवरी को दर्ज डकैती के एक अन्य मामले में, बावना इलाके में एक स्कूटर सवार को चाकू दिखाकर उससे सोने के गहने, मोबाइल फोन, नकदी और स्कूटर लूटने के आरोप में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया। चोरी हुए गहने, स्कूटर और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने सिरासपुर के एक कुख्यात लुटेरे और बदमाश को भलस्वा डेयरी से शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से हत्या के प्रयास और छीना-झपटी समेत तीन और मामले सुलझाने में मदद मिली है।
पुलिस ने बताया कि अलीपुर और समयपुर बादली इलाकों में भी झपटमारी के कई मामलों को सुलझाया गया, जिसमें आदतन अपराध करने वालों की गिरफ्तारी और अपराधों में इस्तेमाल किए गए चोरी के मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग अभियानों में, पुलिस ने ऑटो-चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और नरेला औद्योगिक क्षेत्र और स्वरूप नगर पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से ट्रकों सहित चोरी के कई वाहन बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान चोरी के कुल 10 वाहन बरामद किए गए, जिनमें सात दोपहिया वाहन, दो ट्रक और एक कार शामिल हैं।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश