Female corona positive case in MP Jabalpur
मुंबई: 1849 corona patients महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 80,47,455 हो गए तथा मृतकों की संख्या 1,48,104 पर पहुंच गई।
1849 corona patients उन्होंने कहा कि मुंबई में संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 13,003 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशालाओं में वायरस के बीए.5 प्रकार के 52 मामले और बीए.4 स्वरूप के 10 मामलों का पता लगा है।