नोएडा : बिजली का करंट लगने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत

नोएडा : बिजली का करंट लगने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 01:23 PM IST

नोएडा, 25 फरवरी (भाषा) नहाने के लिए पानी गरम कर रही 19 वर्षीय छात्रा की मंगलवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी, पुत्री सुरेंद्र मिश्रा आज सुबह अपने घर पर नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी। तभी बिजली की राड से उसे करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा

मनीषा