19 year old model raped
कोच्चि: 19 year old model raped यहां की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को कोच्चि में हाल में एक चलती कार में पेशे से मॉडल 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सभी चार आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कोडंगलूर निवासी तीन आरोपियों विवेक (26), सुधीप (34), निथिन (35) समेत राजस्थान निवासी आरोपी महिला डिंपल लांबा (21) को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा।
19 year old model raped पुलिस ने कहा कि होटल के पार्किंग क्षेत्र में पीड़ित युवती से दुष्कर्म किया गया जहां वह एक पार्टी में शामिल हुई थी। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपियों ने उसे अपने वाहन में बिठाया और यात्रा के दौरान उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद कहा कि पीड़िता शहर के काकानाड इलाके में ठहरी हुई थी, लेकिन उसकी दोस्त लांबा ने उसे एक डीजे पार्टी में बुलाया और उसे आरोपियों से मिलवाया।
Read More: खून से लाल हई सड़क, अलग अलग हादसों में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक बार में युवती के शराब पीने के बाद अरोपियों ने उसे अपने वाहन में बिठाया था। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उस निजी अस्पताल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जहां उसे उसके दोस्त ने शुक्रवार तड़के भर्ती कराया था।