पुडुचेरी, आठ जुलाई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 194 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी में 159, कराईकल में 28, माहे में छह और यनम क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया।
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 2,377 नमूनों की जांच की गयी। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 748 है, जिनमें से 13 अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 735 घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,64,698 है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 109 मरीज ठीक हुए। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,962 पर ही स्थिर है।
प्रदेश में संक्रमण की दर 8.16 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने की दर 98.38 प्रतिशत है।
श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 17,49,414 खुराक दी जा चुकी हैं।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत