ईटानगर, 27 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबलों के 15 जवान और दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,869 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 25 लोगों को छोड़कर शेष अन्य में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है।
राज्य में शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से 167 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,397 हो गई।
निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 72.12 फीसदी है जहां इस समय 2,458 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 14 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।
भाषा शुभांशि नेत्रपाल
नेत्रपाल