बंगाल में ढाई लाख अभ्यर्थियों ने दी टीईटी परीक्षा

बंगाल में ढाई लाख अभ्यर्थियों ने दी टीईटी परीक्षा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जैसे कि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना आदि।

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 2.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। यह परीक्षा पांच साल बाद आयोजित की गई है।

जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे, वे परीक्षा में बैठने के योग्य थे। परीक्षा दोपहर एक बजे से आयोजित हुई।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज