देश में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में 21 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि, 60 से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में 21 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि! 21 thousand corona patients identified in a single

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 02:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नईदिल्लीः 21 thousand corona patients: देश में कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग राज्यों से कई मामले सामने आ रहे है। वहीं मौतों के आंकड़ों ने भी तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 21 हजार मामले सामने आए है और 60 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

Read More: प्रदेश में सामने आए कोरोना के चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े, राजधानी में मिले सबसे ज्यादा मरीज

21 thousand corona patients: आपको बता दें कि महाराष्ट्र तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामला सामने आए है। महाराष्ट्र में शनिवार को 2336 नए मामले सामने आए है। वहीं तमिलनाडु में 2014 नए मामले आए है। महाराष्ट में 2336 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 80,32,246 हो गई है। वहीं तमिलनाडु में 15843 सक्रिय मामले हैं।

Read More: इस हालत में मिला 35 वर्षीय कांवड़िया, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें

21 thousand corona patients: वहीं दिल्ली में 738 नये मामलों की पहचान की गई है। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। दिल्ली में 2489 सक्रिय मामले रह गये हैं। असम में कोरोना के 800 नये मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 7,34,012 हो गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें