दिल्ली के बदरपुर में 22 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Ads

दिल्ली के बदरपुर में 22 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 22 किलोग्राम मादक पदार्थ और एक अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी की पहचान तुगलकाबाद गांव निवासी विकास उर्फ ​​मंते के रूप में हुई है। उसे 29 अक्टूबर को देर रात पकड़ा गया जब उसने बदरपुर सीमा के निकट पुलिस नाके पर जांच के दौरान भागने की कोशिश की।

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने देर रात करीब 2:15 बजे फरीदाबाद की तरफ से एक आदमी को आते देखा जिसके पास प्लास्टिक का एक बोरा था। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बोरे की जांच करने पर पॉलीथीन के चार थैले मिले जिनमें हरे रंग का एक पदार्थ था। इसके मारिजुआना (एक प्रकार का मादक पदार्थ) होने का संदेह था, जिसका कुल वजन 22.17 किलोग्राम था। उसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद हुए।’

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बदरपुर थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ के दौरान, विकास ने जल्दी पैसा कमाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करने की बात कबूल की और हाल ही में इलाके में हुई झपटमारी की दो घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही बदरपुर में झपटमारी के दो मामलों का खुलासा हो गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘विकास गोविंदपुरी थाने का एक बदमाश है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। वह चोरी, लूट, झपटमारी और अवैध हथियार रखने के करीब 30 मामलों में शामिल रहा है।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश