श्रीनगर लोकसभा सीट से 22 और उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

श्रीनगर लोकसभा सीट से 22 और उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 12:49 AM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 12:49 AM IST

श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से कुल 39 नामांकन दाखिल किये गये हैं जहां 13 मई को मतदान होना है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 22 और उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया । प्रवक्ता ने बताया कि सत्रह उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी। उम्मीदवारों के पास 29 अप्रैल से पहले अपना नाम वापस लेने का विकल्प है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन