राजस्थान: भरतपुर के मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत, 28 घायल

राजस्थान: भरतपुर के मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत, 28 घायल

  •  
  • Publish Date - May 11, 2017 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में मैरिज हॉल की दीवार गिरने से हुए हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. जब चामुंडा देवी इलाके में स्थित अन्नपूर्णा शादी घर में लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमा हुए थे। बताया जा रहा है, कि तेज बारिश की वजह से दीवार गिर गई और खाना खा रहे लोग दब गए। समारोह में करीब आठ सौ लोग मौजूद थे। बारात जयपुर के जौहरी बाजार से भरतपुर आई थी।