IFS Transfer and Posting Order: वन महकमें में बड़ा फेरबदल, एक साथ 33 अधिकारियों का तबादला, चार अधिकारियों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

IFS Transfer and Posting Order: वन महकमें में बड़ा फेरबदल, एक साथ 33 अधिकारियों का तबादला, चार अधिकारियों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 08:01 PM IST

IFS Transfer and Posting Order || Image- IBC24 News File

जयपुर: IFS Transfer and Posting Order राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 33 अधिकारियों के तबादले किए और चार अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया।

IFS Transfer and Posting Order इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा का तबादला प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) पद पर किया गया है। वहीं अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (श्रम एवं विधि) डॉ. वेंकटेश शर्मा को राजस्थान राज्य व विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। कुल 33 तबादले किए गए हैं। वहीं, आईएफएस अधिकारी वेंकटेश शर्मा, उदय शंकर, राजेश कुमार गुप्ता व टीजे कविता को उनके मौजूदा पद के साथ ही अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

DLF Share Price: नतीजे आए, शेयर 1.5% धड़ाम, क्या आने वाला है बड़ा तूफान? एक्सपर्ट्स ने खोले चौंकाने वाला राज! 

Fed Expo-2025: ‘मेरा जूता है जापानी..’ सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्यों गाया ये गाना, बोले- उद्योगों को सहारा देना सरकार की जिम्मेदारी