39 छात्र, 3 शिक्षक कोरोना संक्रमित..11 से 18 साल के हैं 34 छात्र.. 6 से 14 साल के 5 बच्चे संक्रमित.. दूसरे स्कूलों में भी टेस्ट के निर्देश

दुमका में स्कूलों के 39 बच्चे, तीन अध्यापक कोविड-19 संक्रमित

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 09:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

दुमका, 14 जनवरी (भाषा) दुमका जिला के जामा प्रखंड के जरमुंडी, दुमका तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड के 39 छात्र बच्चे और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़ी संख्या में 11 से 18 वर्ष के 34 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये है।

पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं.. पुलिस करेगी केस दर्ज, गुरुवार को 8 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जामा के अलावा जरमुंडी, दुमका और शिकारीपाड़ा प्रखंड के भी 6 से 14 आयुवर्ग के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिन्हें मिलाकर एक दिन में 39 बच्चे जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकांश आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाये गये हैं।

पढ़ें- भाजपा की पहली लिस्ट आज हो सकती है जारी, पार्टी कर सकती है 172 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

सरकार ने इन विद्यालयों में अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कराने के आदेश दिये हैं।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

ठंड का घर बैठे चाय के साथ लीजिये मज़ा | Arogya Amruttulya Chai Recipe | IBC24 Food

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel